NCERT Solutions Class 7 Hindi Vasant Chapter 5 मिठाईवाला

Class 7 - हिंदी - वसंत II
Chapter 5 : मिठाईवाला

NCERT Solutions Class 7 Hindi Vasant Textbook
Top Block 1

NCERT Solutions Class 7 Hindi Mithaiwala Vasant Chapter 5 मिठाईवाला

पृष्ठसंख्या: 30

प्रश्नअभ्यास

कहानी से

1. मिठाईवाला अलग-अलगचीज़ें क्यों बेचता था औरवहमहीनों बादक्यों आता था?
उत्तर : 
मिठाईवाला अलग-अलगचीज़ें इसलिएबेचता ताकि एकही चीज़बार-बारमिलने से बच्चे ऊबना जाएँ औरवहमहीनों बादइसलिएआता था क्योंकि उसे सभी बच्चों के लिएचीज़ें इंतजामकरनी होती थीं। इससे बच्चों में उत्सुकता भी बनी रहती थी।

2. मिठाईवाले में वे कौनसे गुणथे जिनकी वजहसे बच्चे तो बच्चे, बड़े भी उसकी ओरखीचें चले आते थे?
उत्तर :

मिठाईवाला मादक-मधुरढंगसे गाकरअपनी चीज़ें बेचता था तथा वहचीज़ों के दामभी कमलेता था। उसे बच्चों से बड़ा स्नेहथा औरकभी गुस्सा नही करता। इनकारणों से बच्चे तो बच्चे, बड़े भी उसकी ओर खीचें चले आते थे।

3. विजयबाबू एकग्राहकथे औरमुरलीवाला एकविक्रेता। दोनों अपने-अपने पक्षके समर्थनमें क्या तर्कपेशकरते हैं?
उत्तर :
विजयबाबू एकग्राहकके तौरपरतर्कदेते हैं कि दुकानदारको झूठबोलने की आदतहोती है। सबको सामानएकही भावमें देते हैं परग्राहकको दामज्यादा बताकरबादमें कमकरदेते हो परअहसानका बोझडालदेते हो।
मुरलीवाला एकविक्रेता के तौरपरदेता है कि ग्राहकको सामानकी असली लागतका पता नहीं होता है औरदुकानदारहानि उठाकरसामानक्यों नबेचे परग्राहकको लगता है कि दूकानदारउसे लूटही रहा है।

4. खिलौनेवाले के आने परबच्चों की क्या प्रतिक्रिया होती थी?

उत्तर :
खिलौनेवाले के आने परउसके मधुरआवाज़से निकटके मकानों में हलचलमचजाती। बच्चे पुलकितहो उठते। वे पैसे लेकरमोलभावकरने लगजाते औरखिलौने लेकरफिरउछल-कूदकरने लगते।

NCERT Solutions Class 7 Hindi Mithaiwala Vasant Chapter 5 मिठाईवाला

5. रोहिणी को मुरलीवाले के स्वरसे खिलौनेवाले का स्मरणक्यों हो गया?

उत्तर :
मुरलीवाले का स्वररोहिणी को जानी पहचानी से लगी। उसे यादआया कि खिलौनेवाला भी इसी प्रकारमधुरकंठसे गाकरखिलौने बेचा करता था इसलिएउसे खिलौनेवाले का स्मरणहो गया।

6. किसकी बातसुनकरमिठाईवाला भावुकहो गया था? उसने इनव्यवसायों को अपनाने का क्या कारणबताया?

उत्तर :
रोहिणी की बातसुनकरमिठाईवाला भावुकहो गया था। उसने बताया कि उसके भी दो बच्चे थे जो की अबइसदुनिया में नही रहे इसलिएउसने इसव्यवसायको अपना लिया क्योंकि उसे अपने बच्चों झलकदूसरों के बच्चों में मिलजाती है।

7. ‘अबइसबारये पैसे नलूँगा’ – कहानी के अंतमें मिठाईवाले ने ऐसा क्यों कहा?

उत्तर :
कहानी के अंतमें मिठाईवाले ने पैसे लेने से इसलिएमनकरदिया क्योंकि पहली बारकिसी ने उसके दुःखको समझने का प्रयासकिया साथही उसे चुन्नू-मुन्नु में अपने ही बच्चे नज़रआए। उसे लगा की वहअपने बच्चों को मिठाईदे रहा है।

8. इसकहानी में रोहिणी चिकके पीछे से बातकरती है। क्या आजभी औरतें चिकके पीछे से बातकरती हैं? यदि करती हैं तो क्यों? आपकी रायमें क्या यहसही है?

उत्तर :
शहरों में स्त्रियाँ चिकके पीछे से बात नही करतीं परन्तु आज भी गाँवों में तथा रूढ़िवादी परिवारों में इनका पालन होता है क्योंकि ऐसा करना संस्कार के साथ-साथ सम्मान के तौर पर भी लिया जाता है।
मेरी रायमें यह बिलकुल भी उचित नही है चूँकि स्त्रियों के स्वतंत्रता के हनन करने जैसा है। ये उनके प्रगति को तो रोकता ही साथ देश की प्रगति में भी संकट पैदा करता है।

Mddle block 1

NCERT Solutions Class 7 Hindi Mithaiwala Vasant Chapter 5 मिठाईवाला

पृष्ठसंख्या: 31

भाषा की बात

1. मिठाईवाला बोलनेवाली गुडि़या
ऊपर ‘वाला’ का प्रयोगहै।अबबताइएकि-

(क) ‘वाला’ से पहले आनेवाले शब्दसंज्ञा, सर्वनाम, विशेषणआदि में से क्या हैं?
(ख) ऊपरलिखे वाक्यांशों में उनका क्या प्रयोगहै?

 

उत्तर :
(क) वाला से पहले आने वाला शब्दसंज्ञा है जैसे – मिठाई, बोलना आदि।
(ख) ऊपरवाले वाक्यांशमें उनका प्रयोगकिसी व्यक्ति औरवस्तु के लिएहुआहै।

Bottom Block 3
Share with your friends

Leave a Reply