Class 6 - हिंदी वसंत
Chapter 11 - जो देखकर भी नहीं देखते
![NCERT Solutions Class 6 Hindi Vasant Textbook](https://ncertplanet.com/wp-content/uploads/2020/05/06_Hindi_Book.jpg)
Top Block 1
NCERT Solutions Class 6 Hindi Vasant Chapter 11 जो देखकर भी नहीं देखते
प्रश्न अभ्यास
पृष्ठ संख्या : 104
1. ‘जिन लोगों के पास आँखें हैं, वे सचमुच बहुत कम देखते हैं’ – हेलेन केलर को ऐसा क्यों लगता था ?
उत्तर :
2. ‘प्रकृति का जादू’ किसे कहा गया है ?
उत्तर :
प्रकृति के सौंदर्य और उनमें होने वाले दिन-प्रतिदिन बदलाव को ‘प्रकृति का जादू’ कहा गया है ।
पृष्ठ संख्या : 105
3. ‘कुछ खास तो नहीं’- हेलेन की मित्र ने यह जवाब किस मौके पर दिया और यह सुनकर हेलेन को आश्चर्य क्यों हुआ ?
उत्तर :
एक बार हेलेन केलर की प्रिय मित्र जंगल में घूमने गई थी । जब वह वापस लौटी तो हेलेन केलर ने उस से जंगल के बारे में जानना चाहा तब उन की मित्र ने जवाब दिया कि ‘कुछ खास तो नहीं’ । यह सुनकर हेलेन को आश्चर्य इसलिए हुआ क्यों कि लोग आँखें होने के बाद भी कुछ नहीं देख पाते किन्तु वे तो आँखें न होने के बावजूद भी प्रकृति की बहुत सारी चीज़ों को केवल स्पर्श से ही महसूस कर लेती हैं ।
4. हेलेन केलर प्रकृति की किन चीज़ों को छूकर और सुनकर पहचान लेती थीं ? पाठ पढ़ कर इस का उत्तर लिखो ।
उत्तर :
हेलन केलर भोज-पत्र के पेड़ की चिकनी छाल और चीड की खुरदरी छाल को स्पर्श से पहचान लेती थी । वसंत के दौरान वे टहनियों में नयी कलियाँ, फूलों की पंखुडियों की मखमली सतह और उनकी घुमाव दार बनावट को भी वे छूकर पहचान लेती थीं । चिडिया के मधुर स्वर को वे सुन कर जान लेती थीं ।
5. ‘जब कि इस नियामत से ज़िंदगी को खुशियों के इन्द्रधनुषी रंगों से हरा-भरा जा सकता है ।’ – तुम्हारी नज़र में इसका क्या अर्थ हो सकता है ?
उत्तर :
Mddle block 1
1. कान से न सुनने पर आसपास की दुनिया कैसी लगती होगी ? इस पर टिप्पणी लिखो और साथियों के साथ विचार करो ।
उत्तर :
2. कई चीज़ों को छूकर ही पता चलता है, जैसे – कपड़े की चिकनाहट या खुरदरापन, पत्तियों की नसों का उभार आदि । ऐसी और चीज़ों की सूची तैयार करो जिनको छूने से उनकी खासियत का पता चलता है ।
उत्तर :
3. हम अपनी पाँचों इंद्रियों में से आँखों का इस्तेमाल सबसे ज्य़ादा करते हैं । ऐसी चीज़ों के अहसासों की तालिका बनाओ जो तुम बाकी चार इंद्रियों से महसूस करते हो –
सुनना, चखना, सूँघना, छूना।
उत्तर :
पृष्ठ संख्या : 106
1. पाठ में स्पर्श से संबंधित कई शब्द आए हैं । नीचे ऐसे कुछ और शब्द दिए गए हैं । बताओ कि किन चीज़ों का स्पर्श ऐसा होता है –
चिकना, चिपचिपा, मुलायम, खुरदरा, लिजलिजा, ऊबड़-खाबड़, सख्त, भुरभुरा।
उत्तर :
पृष्ठ संख्या : 107
2. अगर मुझे इन चीज़ों को छूने भर से इतनी खुशी मिलती है, तो उनकीसुंदरतादेख कर तो मेरा मनमुग्ध ही हो जाएगा ।
रेखांकित संज्ञाएँ क्रमश : किसी भाव और किसी की विशेषता के बारे में बता रही हैं । ऐसी संज्ञाएँ भाव वाचक कहलाती हैं । गुण और भाव के अलावा भाववाचक संज्ञाओं का संबंध किसी की दशा और किसी कार्य से भी होता है । भाववाचक संज्ञा की पहचान यह है कि इस से जुड़े शब्दों को हम सिर्फ़ महसूस कर सकते हैं, देख या छू नहीं सकते । नीचे लिखी भाव वाचक संज्ञाओं को पढ़ों और समझो । इनमें से कुछ शब्द संज्ञा और कुछ क्रिया से बने हैं । उन्हें भी पहचान कर लिखो –
मिठास, भूख, शांति, भोलापन, बुढ़ापा, घबराहट, बहाव, फुर्ती, ताजगी, क्रोध, मज़दूरी।
उत्तर :
3. मैं अब इस तरह के उत्तरों की आदी हो चुकी हूँ ।
उस बगीचे में अमलतास, सेमल, कजरी आदि तरह-तरह के पेड़ थे ।
ऊपर लिखे वाक्यों में रेखांकित शब्द देखने में मिलते-जुलते हैं, पर उनके अर्थ भिन्न हैं । नीचे ऐसे कुछ और सम रूपी शब्द दिए गए हैं । वाक्य बनाकर उनका अर्थ स्पष्ट करो –
अवधि – अवधी, में – मैं, मेल – मैला, ओर – और, दिन – दीन, सिल – सील।
उत्तर :