Class 6 - हिंदी वसंत
Chapter 9 - टिकट अलबम
Top Block 1
NCERT Solutions Class 6 Hindi Vasant Chapter 9 Ticket Album
प्रश्नअभ्यास
1. नागराजन ने अलबम के मुख्य पृष्ठ पर क्या लिखा और क्यों ? इसका असर कक्षा के दूसरे लड़के – लड़कियों पर क्या हुआ ?
उत्तर
अलबम के पहले पृष्ठ पर मोती जैसे अक्षरों में उसके मामा ने लिख भेजा था –
ए. एम. नागराजन
‘इस अलबम को चुराने वाला बेशर्म है । ऊपर लिखें नाम को कभी देखा है ? यह अलबम मेरा है । जब तक घास हरी है और कमल लाल, सूरज जब तक पूर्व से उगे और पश्चिम में छिपे, उस अनंत काल तक के लिए यह अलबम मेरा है, रहेगा ।’
2. नागराजन के अलबम के हिट हो जाने के बाद राजप्पा के मन की क्या दशा हुई ?
उत्तर
3. अलबम चुराते समय राजप्पा किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहा था ?
4. राजप्पा ने नागराजन का टिकट – अलबम अँगीठी में क्यों डाल दिया ?
उत्तर
5. लेखक ने राजप्पा के टिकट इकट्ठा करने की तुलना मधुमक्खी से क्यों की ?
उत्तर
1. टिकटों की तरह ही बच्चे और बड़े दूसरी चीज़ें भी जमा करते हैं । सिक्के उन में से एक हैं । तुम कुछ अन्य चीज़ों के बारे में सोचो जिन्हें जमा किया जा सकता है । उनके नाम लिखो ।
उत्तर
3. इकट्ठा किए हुए टिकटों का अलग – अलग तरह से वर्गीकरण किया जा सकता है, जैसे – देश के आधार पर । ऐसे और आधार सोच कर लिखो ।
उत्तर
1. राजप्पा अलबम के जलाए जाने की बात नागराजन को क्यों नहीं कह पाता है ? अगर वह कह देता तो क्या कहानी के अंत पर कुछ फ़र्क पड़ता ? कैसे ?
उत्तर
Mddle block 1
भाषा की बात
1. निम्नलिखित शब्दों को कहानी में ढूँढ़ कर उनका अर्थ समझो । अब स्वयं सोच कर इन से वाक्य बनाओ –
उत्तर
2. कहानी से व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए प्रयुक्त हुए ‘नहीं’ अर्थ देने वाले शब्दों (नकारात्मक विशेषण) को छाँट कर लिखो । उनका उलटा अर्थ देने वाले शब्द भी लिखो ।
उत्तर