Class 6 - हिंदी वसंत
Chapter 10 - झाँसी की रानी

Top Block 1
NCERT Solutions Class 6 Hindi Vasant Chapter 10 झाँसी की रानी
1. ‘किंतु काल गति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई’
(क) इस पंक्ति में किस घटना की ओर संकेत है ?
(ख) कालीघटा घिरने की बात क्यों कही गई है ?
उत्तर :
(क) इस पंक्ति में झाँसी के राजा और रानी लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर राव की आकस्मिक मृत्यु की ओर संकेत है ।
(ख) पति गंगाधर राव की मृत्यु से रानी लक्ष्मीबाई असमय विधवा हो गयीं । दूसरी तरफ राजा के निसंतान होने के कारण अंग्रेज़ों को झाँसी पर कब्ज़ा कर ने का अच्छा अवसर मिल गया । इसलिए कालीघटा घिरने की बात की गयी है ।
2. कविता की दूसरी पंक्ति में भारत को ‘बूढा’ कह कर और उसमें ‘नई जवानी’ आने की बात कह कर सुभद्रा कुमारी चौहान क्या बताना चाहती हैं ?
उत्तर :
भारत धीरे-धीरे अंग्रेज़ों का गुलाम बनता जा रहा था । भारतीयों में साहस नहीं बचा था कि वह अपने मातृभूमि की रक्षा कर सकें । इसलिए कवयित्री ने भारत को ‘बूढ़ा’कहा है । परन्तु रानी लक्ष्मीबाई ने भारतीयों में अदम्य साहस का संचार किया और अंग्रेज़ों के खिलाफ उन्हें खड़ा किया, जिसे कवयित्री ने ‘नई जवानी’के आने की बात कही है ।
3. झाँसी की रानी के जीवन की कहानी अपने शब्दों में लिखो और यह भी बताओ कि उनका बचपन तुम्हारे बचपन से कैसे अलग था ?
उत्तर :
4. वीर महिला की इस कहानी में कौन-कौन से पुरुषों के नाम आए हैं ? इतिहास की कुछ अन्य वीर स्त्रियों की कहानियाँ खोजो ।
उत्तर :
इस कहानी में वीर शिवाजी, नाना धुंधू पंत, ताँतिया, चतुर अजीमुल्ला, अहमद शाह मौलवी, ठाकुर कुँवर सिंह, सैनिक अभिराम आदि अनेक वीर पुरुषों के नाम आए हैं । बेगम हज़रत महल, रानी द्रोपदी बाई, रानी चेनम्मा आदि इतिहास की वीर स्त्रियाँ हैं ।
Mddle block 1
अनुमान और कल्पना
1. कविता में किस दौर की बात है ? कविता से उस समय के माहौल के बारे में क्या पता चलता है ?
उत्तर :
2. सुभद्रा कुमारी चौहान लक्ष्मीबाई को ‘मर्दानी’क्यों कहती हैं ?
उत्तर :
युद्ध जैसे कार्य मर्दों के लिए माने जाते हैं परन्तु लक्ष्मीबाई ने इसे गलत साबित करते हुए युद्ध भूमि में शस्त्र उठकर अंग्रेज़ों से जमकर लोहा लिया । उन्होंने मर्दों जैसी वीरता तथा गुणों को दिखाया इसलिए सुभद्रा कुमारी चौहान लक्ष्मीबाई को ‘मर्दानी’ कहती हैं ।