NCERT Solutions Class 6 Hindi Vasant Chapter 15 नौकर

Class 6 - हिंदी वसंत
Chapter 15 - नौकर

NCERT Solutions Class 6 Hindi Vasant Textbook
Top Block 1

NCERT Solutions Class 6 Hindi Vasant Chapter 15 नौकर

पृष्ठ संख्या : 112


प्रश्न अभ्यास


निबंध से


1. आश्रम में कॉलेज के छात्रों से गाँधी जी ने कौन-सा काम करवाया और क्यों ?

उत्तर :

आश्रम में कॉलेज के छात्रों से गाँधी जी ने गेंहूँ बीनने का काम करवाया । उन्हें अपने अंग्रेजी ज्ञान पर बड़ा गर्व था । बातचीत के अंत में उन्होंने गांधी जी से कोई कार्य माँगा चूँकि उन्हें लगा की वे उन्हें पढ़ने-लिखने सम्बंधित कार्य देंगे परन्तु गाँधी ने उनकी मंशा को भांपते हुए उन्हें गेहूँ बीनने का कार्य सौंप दिया ।


2. ‘आश्रम में गाँधी कई ऐसे काम भी करते थे, जिन्हें आम तौर पर नौकर-चाकर करते हैं’ । पाठ से तीन ऐसे प्रसंगों को अपने अपने शब्दों में लिखो जो इस बात का प्रमाण हों ।

उत्तर :

• जब वे बैरिस्टरी से हज़ारो रुपये कमाते थे उस समय भी वे प्रतिदिन सुबह खुद चक्की पर आटा पीसा करते थे ।

• आश्रम में वे सब्जियाँ छिलने का काम करते थे ।

• आश्रम के नियमानुसार सभी लोगों को मिल-बांट कर बर्तन साफ़ करना पड़ता था । एक बार उन्होंने बर्तनों की सफाई खुद किया ।


3. लंदन में भोज पर बुलाए जाने पर गाँधी जी ने क्या किया ?

उत्तर :

लंदन में भोज पर बुलाए जाने पर गाँधी जी ने वहाँ तश्तरियाँ धोने, सब्जियाँ साफ़ करने और अन्य छूट-पुट काम करने में छात्रों की मदद करने लगे ।


4. गाँधी जी ने श्रीमती पोलक के बच्चे का दूध कैसे छुड़वाया ?

उत्तर :

गाँधीजी ने श्रीमती पोलक के बच्चे का दूध छुड़वाने के लिए वे बच्चे को माँ से दूर अपने बिस्तर पर सुलाते थे । वह चार पाई के पास एक बरतन में पानी भर कर रख लेते बच्चे को प्यास लगे तो उसे पिलादें । एक पखवाड़े तक माँ से अलग सुलाने के बाद बच्चे ने माँ का दूध छोड़ दिया ।


5. आश्रम में काम करने या करवाने का कौन-सा तरीका गाँधी जी अपनाते थे ? इसे पाठ पढ़ कर लिखो ।

उत्तर :

गाँधी जी अपना काम स्वयं करते थे और दूसरों से काम करवाने में सख्ती भी बरतते थे । गाँधी जी को काम करता देख उनके अनुयायी भी उनका अनुकरण कर कार्य करने लगते थे । इस प्रकार गाँधी जी स्वयं के उदाहरण द्वारा लोगों को काम करने की प्रेरणा देते थे ।

निबंध से आगे


6. गाँधी जी इतना पैदल क्यों चलते थे ? पैदल चलने के क्या लाभ हैं ? लिखो ।

उत्तर :

पैदल चलने से शरीर स्वस्थ रहता है । रोज पैदल चलने से शारीरिक फुर्ती बनी रहती है, शरीर में कमजोरी महसूस नहीं होती । व्यक्ति तरोताजा महसूस करता है ।


पृष्ठ संख्या : 113


भाषा की बात


1. (क) ‘पिसाई’ संज्ञा है । पिसना शब्द से ‘ना’ निकाल देने पर ‘पीस’ धातु रह जाती है । पीस धातु में ‘आई’ प्रत्यय जोड़नेपर ‘पिसाई’ शब्द बनता है । किसी-किसी क्रिया में प्रत्यय जोड़ कर उसे संज्ञा बनाने के बाद उसके रूप में बदलाव आ जाता है, जैसे ढोना से ढुलाई, बोना से बुलाई ।

मूल शब्द के अंत में जुड़कर नया शब्द बनाने वाले शब्दांश को प्रत्यय कहते हैं ।

नीचे कुछ संज्ञाएँ दी गई हैं । बताओ ये किन क्रियाओं से बनी हैं –

बुआई………………………कटाई………………………

सिंचाई………………………रोपाई………………………

कताई………………………रंगाई………………………

उत्तर :

संज्ञा – क्रिया

बुआई – बोना

कटाई – काटना

सिंचाई – सींचना

रोपाई – रोपना

कताई – कातना

रंगाई – रंगना

Mddle block 1

पृष्ठ संख्या : 114

(ख) हर काम-धंधे के क्षेत्र की अपनी कुछ अलग भाषा और शब्द-भंडार होते हैं । ऊपर लिखे शब्दों का संबंध दो अलग-अलग कामों से है । पहचानो कि दिए गए शब्दों के संबंध किन-किन कामों से हैं ।

उत्तर

दिए गए शब्द कृषि तथा कपड़े से संबंधित है ।


2. (क) तुमने कपड़ो को सिलते हुए देखा होगा । नीचे इस काम से जुड़े कुछ शब्द दिए गए हैं । आस-पास के बड़ों से या दरजी से इन शब्दों के बारे में पूछो और इन शब्दों को कुछ वाक्यों में समझाओ ।
तुरपाई बखिया कच्ची सिलाई चोर सिलाई

उत्तर :

तुरपाई – कपडे में तुरपाई कर दो ।

बखिया – रुमाल में बखिया लगा दो ।

कच्ची सिलाई – पहले कपडे में कच्ची सिलाई कर दो ।

चोर सिलाई – इस पैंट में चोर सिलाई करना ।


3. नीचे लिखे गए शब्द पाठ से लिए गए हैं । इन्हें पाठ में खोज कर बताओ कि ये स्त्रीलिंग हैं या पुल्लिंग –
कालिख, भराई, चक्की, रोशनी, जेल, सेवा, पतीला

उत्तर :

पुल्लिंग – पतीला

स्त्रीलिंग – कालिख, भराई, चक्की, रोशनी, जेल, सेवा

Bottom Block 3
Share with your friends

Leave a Reply