NCERT Solutions Class 6 Hindi Vasant Chapter 16 वन के मार्ग में

Class 6 - हिंदी वसंत
Chapter 16 - वन के मार्ग में

NCERT Solutions Class 6 Hindi Vasant Textbook
Top Block 1

NCERT Solutions Class 6 Hindi Vasant Chapter 16 वन के मार्ग में

पृष्ठसंख्या: 145

प्रश्न अभ्यास

कविता से


1. प्रथम सवैया में कवि ने राम-सीता के किस प्रसंग का वर्णन किया है ?

उत्तर :

प्रथम सवैया में कवि ने राम-सीता के वन-गमन प्रसंग का वर्णन किया है ।


2. वन के मार्ग में सीता को होने वाली कठिनाइयों के बारे में लिखो ।

उत्तर :

वन के मार्ग में जाते हुए सीता थक गईं । उनके माथे से पसीना बहने लगा और होंठ सूख गए । वन के मार्ग में चलते-चलते उनके पैरों में काँटें चुभने लगे ।


3. सीता की आतुरता देखकर राम की क्या प्रति क्रिया होती है ?

उत्तर :

सीता की आतुरता को देखकर श्री राम व्याकुल हो उठते हैं । सीता को थका और प्यासा देख उनकी आँखों से आँसू बहने लगते हैं । वह इस बात से परेशान हो उठते हैं कि सीता को इतना कष्ट उनके वजह से झेलना पड़ रहा है ।


4. राम बैठकर देर तक काँटे क्यों निकालते रहे ?

उत्तर :

राम से सीता की व्याकुलता देखी नहीं जा रही थी । लक्ष्मण पानी की तलाश में गए हुए थे इसलिए जब तक लक्ष्मण लौटकर आते हैं तब तक वे सीता की व्याकुलता और कष्ट को कम करना चाहते थे इसलिए राम बैठकर देर तक काँटे निकालते रहे क्योंकि अभी उन्हें और चलना था ।


5. सवैया के आधार पर बताओ कि दो कदम चलने के बाद सीता का ऐसा हाल क्यों हुआ ?

उत्तर :

 सीता राजा जनक की पुत्री थीं । उनका जीवन राजमहलों में बिता था । इस पकार की कठिनाइयों को उन्होंने ने कही नहीं देखा था । इसलिए अभ्यस्तन होने के कारण उनका ऐसा हाल हुआ ।


6. ‘धरि धीर दए’ का आशय क्या है ?

उत्तर :

इस पंक्ति का आशय है धैर्य धारण करना । सीता वन मार्ग पर चलते हुए, राम का साथ देते हुए, तकलीफों को सहते हुए मन-ही-मन स्वयं को धीरज बँधा रहीं थीं ।

Mddle block 1

अनुमान और कल्पना

• अपनी कल्पना से वन के मार्ग का वर्णन करो ।

उत्तर :

वन का मार्ग कठिनाइयों से भरा होता है । रास्ते में चारों तरफ लम्बे-लम्बे वृक्ष खड़े होते हैं और बीचों-बीच कँटीली झाड़ियाँ होती हैं । रास्ता उबड़-खाबड़, पत्थरीला और दलदली भी होता है । पेड़ों से घिरे होने के कारण सूरज की रोशनी भी कम पहुँचती है जिससे अँधेरा भी होता है साथ ही रास्ता जंगली जानवरों से भरा होता है ।

भाषा की बात

• लखि – देखकर   धरि – रख कर
पोछि – पोंछकर   जानि – जान कर
ऊपर लिखे शब्दों और उनके अर्थ को ध्यान से देखो । हिंदी में जिस उद्देश्य के लिए हम क्रिया में ‘कर’ जोड़ते हैं, उसी के लिए अवधी में क्रिया में ि (इ) को जोड़ा जाता है, जैसे अवधी में बैठ + ि = बैठि और हिंदी में बैठ + कर = बैठ कर । तुम्हारी भाषा या बोली में क्या होता है ? अपनी भाषा के ऐसे छह शब्द लिखो । उन्हें ध्यान से देखो और कक्षा में बताओ ।

उत्तर :

छात्र अपनी मातृ भाषा के छह शब्द लिखें ।

Bottom Block 3
Share with your friends

Leave a Reply