Class 7 - हिंदी - वसंत II
Chapter 20 : विप्लव गायन

Top Block 1
NCERT Solutions Class 7 Hindi Viplav Gayan Chapter 20 विप्लव गायन
पृष्ठ संख्या : 142
प्रश्न अभ्यास
कविता से
1. ‘कण-कण में है व्याप्त वही स्वर ….. काल कूट फणि की चिंतामणि’
(क) ‘वही स्वर’, ‘वहध्वनि’ एवं ‘वही तान’ अदि वाक्यांश किसके लिए / किस भाव के लिए प्रयुक्त हुए हैं ?
उत्तर :
कवि ‘वही स्वर’, ‘वहध्वनि’ एवं ‘वही तान’ अदि वाक्यांश का भाव नव-निर्माण और जनता को जागृत करने के लिए प्रयुक्त हुए हैं ।
NCERT Solutions Class 7 Hindi Viplav Gayan Chapter 20 विप्लव गायन
(ख) वही स्वर, वह ध्वनि एवं वही तान से संबंधित भाव का ‘रुद्ध-गीत की क्रुद्धता न है / निकली मेरे अंतर तर से’ – पंक्तियों से क्या कोई संबंध बनता है?
उत्तर :
वही स्वर, वह ध्वनि एवं वही तान से संबंधित भाव का ‘रुद्ध-गीत की क्रुद्धता न है / निकली मेरे अंतर तर से’ में आपसी संबंध बनता है क्योंकि कवि इन पंक्तियों में आवेशपूर्वक जनता को जागृत करना चाहते है परंतु उसके कंठ से वह गीत बाहर नहीं आ सकता जिससे वह और भी अधिक अधीर हो जाता है।
2. नीचे दी गई पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए –
‘सावधान ! मेरी वीणा में …… दोनों ऐंठी हैं।’
उत्तर :
इस पंक्ति में कवि लोगों को परिवर्तन के प्रति सावधान करता है और वीणा से कोमल स्वर निकालने की बजाय कठोर स्वर निकलने के कारण उसकी उँगलियों की मिजराबें टूट कर गिर गईं, जिससे उसकी उँगलियाँ ऐंठ कर घायल हो जाती है ।
Mddle block 1
NCERT Solutions Class 7 Hindi Viplav Gayan Chapter 20 विप्लव गायन
पृष्ठ संख्या : 143
भाषा की बात
1. कविता में दो शब्दों के मध्य (-) का प्रयोग किया गया है, जैसे – ‘जिससे उथल-पुथल मच जाए’ एवं ‘कण-कण में है व्याप्त वही स्वर’ । इन पंक्तियों को पढ़िए और अनुमान लगाइए कि कवि ऐसा प्रयोग क्यों करते हैं?
उत्तर :
कवि कविता में दो शब्दों के मध्य (-) का प्रयोग कर शब्दों में लय बनाये रखते हैं। इस कारण कविता भी ओजपूर्ण लगती है।
2. कविता में (,-।) आदि जैसे विराम चिह्नों का उपयोग रुकने, आगे-बढ़ने अथवा किसी खास भाव को अभिव्यक्त करने के लिए किया जाता है। कविता पढ़ने में इन विराम चिह्नों का प्रभावी प्रयोग करते हुए काव्य पाठ कीजिए।
गद्यमें आमतौर पर है शब्दका प्रयोग वाक्य के अंतमें किया जाता है, जैसे – देश राज जाता है। अब कविता की निम्न पंक्तियों को देखिए –
‘कण-कण में है व्याप्त……वही तान गाती रहती है,’
इन पंक्तियों में है शब्द का प्रयोग अलग-अलग जगहों परकिया गया है।
कविता में अगर आपको ऐसे अन्य प्रयोग मिलें तो उन्हें छाँट कर लिखिए।
उत्तर :
» कंठ रुका है महानाश का
» टूटीं हैं मिजराबें
» रोम-रोम गाता है वह ध्वनि
3. निम्न पंक्तियों को ध्यान से देखिए –
‘कवि कुछ ऐसी तान सुनाओ……एक हिलोर उधर से आए,’
इन पंक्तियों के अंत में आए, जाए जैसे तुक मिलाने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया है। इसे तुकबंदी या अंत्यानुप्रास कहते हैं।
कविता से तुक बंदी के अन्य शब्दों को छाँटकर लिखिए।
उत्तर :
» बैठी है – ऐंठी हैं
» इधर – उधर
» रुद्ध – युद्ध
» फणि – मणि